Menu
  • मुख्य पृष्ठ
    • लाभनिरपेक्ष अनुसंधात्मक कार्य
  • अंक ज्योतिष
    • अंक एक से अंक तीन
    • अंक चार से अंक छः
    • अंक सात से नौ
  • वैदिक ज्योतिष
    • नवग्रह परिचय
    • पंचांग
      • करण
      • वार
      • विष्कुम्भादि योग
      • विष्कुम्भादि 27 योग
      • 27 पंचांग योग
    • शुक्ल पक्ष
      • शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • पूर्णिमा
    • कृष्ण पक्ष
      • कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • अमावस्या
    • बारह राशियाँ
      • राशि तत्व आदि
  • नक्षत्र
    • नक्षत्र १ से ९
      • अश्विनी
      • भरणी
      • कृतिका
      • रोहिणी
      • मृगशिरा
      • आद्रा
      • पुनर्वसु
      • पुष्य
      • अश्लेषा
    • नक्षत्र १० से १८
      • मघा
      • पूर्वाफाल्गुनी
      • उत्तराफाल्गुनी
      • हस्त
      • चित्रा
      • स्वाति
      • विशाखा
      • अनुराधा
      • ज़्येष्ठा
    • नक्षत्र १९ से २७
      • मूल
      • पूर्वाषाढ़ा
      • उत्तराषाढ़ा
      • श्रवण
      • धनिष्ठा
      • शतभिषा
      • पूर्वा भाद्रपद
      • उत्तर भाद्रपद
      • रेवती
    • नक्षत्र मेलापक
      • अश्विनी नक्षत्र से मृगशीर्ष (वृष) तक
        • अश्विनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • भरणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (मेष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • रोहिणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
      • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आर्द्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु (कर्क) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुष्य नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आश्ळेषा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मघा नक्षत्र से चित्रा (कन्या) तक
        • मघा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी (कन्या) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • हस्त नक्षत्र मेलापक तालिका
        • चित्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • चित्रा (तुला) नक्षत्र से ज्येष्ठा तक
        • चित्रा नक्षत्र(तुला) मेलापक तालिका
        • स्वाति नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका-वृश्चिक
        • अनुराधा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • ज्येष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मूल नक्षत्र से धनिष्ठा (मकर) तक
        • मूल नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वाषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका (मकर)
        • श्रवण नक्षत्र मेलापक तालिका
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • धनिष्ठा (कुम्भ) नक्षत्र से रेवती तक
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक (कुम्भ)
        • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
        • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • कार्य व्यवसाय
    • लेखन
    • अनुसंधानकर्ता
  • वास्तु
  • लाल किताब
    • काल पुरुष की भाव कुंडली
      • खाना संख्या एक से तीन
      • खाना संख्या चार से छह
      • खाना संख्या सात से नौ
      • खाना संख्या दस से बारह
  • वर्ग समूह साइटें
    • अंग्रेजी ज्योतिष ब्लॉग
हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग

सूर्य, चंद्रमा, मंगल आदि ग्रहों का ज्योतिषीय परिचय

Posted on 2014-03-102021-01-28

सूर्य, चंद्रमा, मंगल आदि ग्रहों का ज्योतिषीय परिचय एवं स्वभाव एवं प्रभाव

सूर्य का स्वभाव

यदि सूर्य शुभ स्तिथि में हैं, तो जातक ऐश्वर्यवान,सत्यवादी,कीर्तिवान, आरोग्यवान,अधिकार संपन्न, दयालु,नेतृत्व प्रिय,आत्मविश्वाशी,गंभीर,एवं प्रतिभा संपन्न होता है।

लेकिन जब अशुभ स्तिथि में होतें हैं, तो जातक झूठा, कपट से स्वार्थ सिद्धि, अधिकारों का दुरूपयोग करने वाला,अभिमानी, किसी की न सुनने वाला, विश्वासघाती एवं शक्की, जिद्दी व् अड़ियल भी बन जाता है।

सूर्य सर्वाधिक बली होने पर व्यक्ति के जीवन पर २२ से २४ वें वर्ष में विशेष शुभफल प्रदर्शित करता है।  यदि इस अवधि में दशा एवं अन्य ग्रहस्थिति अनुकूल हो तो सर्वाधिक उन्नति होती है।

प्रायः सूर्य शुभ स्तिथि में होता है तो सूर्य प्रभावी व्यक्ति कम बीमार पड़ते हैं, किन्तु सूर्य जब जब गोचर वश निर्बल होता है तो शारीर में पित विकार ,नेत्र रोग अस्थि ज्वर, अस्थि दुर्बलता, हड्डी टूटना,कर्णरोग शरीर में जलन हृदय रोग ,चित में व्याकुलता, अग्नि शस्त्र एवं मियादी भुखार दिमाग  से जुड़े रोग हो सकते हैं।

इसलिए क्रोध शक्ति से अधिक श्रम ,नशीले पदार्थो का सेवन और असंतुलित भोजन से बचना चाहिए ।  रक्त की शुद्धता एवं सहज रक्त प्रवाह पर विशेष ध्यान देना चाहिए! नियमित व्यायाम करना चाहिए एवं संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए! सफाई का विशेष ध्यान रखें।

चंद्रमा का स्वभाव एवं प्रभाव

चन्द्र शुभ स्तिथि में हो तो सात्विक, विनम्र, मधुरभाषी, बुद्धिमान, शांत, समर्थवान, कोमलता, कल्पनाप्रियता, अनुभूतियों, और भावनाओं को क्रियात्मक एवं रचनात्मक रूप देना नेतृत्व प्रिय, भ्रमणशील,राजभक्त,एवं स्वस्थ होता है।

लेकिन जब अशुभ स्थिति में होता है तो तामसिक अर्थात ‘मदिरा एवं मांसाहार का सेवन करने वाला’ विश्वासघाती, स्वार्थी, लालची, आलसी, रोगी, स्त्री से शासित एवं असामाजिक तत्व होता है।

चंद्रमा का विशेष प्रभाव- यदि चंद्रमा बलि है तो व्यक्ति के जीवन में २४ व् २५ वें वर्ष में विशेष शुभ फल प्रदर्शित करता है।  यदि इस अवधि में दशा एवं अन्य ग्रह स्थिथि भी अनुकूल हो तो सर्वाधिक उन्नति

होती है।  प्रायः चंद्रमा शुभ स्थिथि में होता है तो व्यक्ति स्वस्थ ही रहता है।  किन्तु गोचरवश चंद्रमा जब जब निर्बल होतें है तो शरीर में रक्तविकार, रक्ताभाव,रक्तचाप,जलोदर, उन्माद, पागलपन,मानसिक अस्थिरता मतिभ्रम शीतज्वर एवं कफ विकार आदि हो सकते हैं! इसलिए योगासन करें मन की एकाग्रता के लिए ध्यान लगाएँ ।

मंगल का स्वभाव एवं प्रभाव

मंगल शुभ स्थिति में हो तो शांत, धैर्यशील, दयालु, भला करने वाला, साहसी एवं धार्मिक बन जाता हैं।  नेतृत्व की आकांशा प्रबल होती है और अपनी बात पर अडिग रहता है ।

मंगल अशुभ स्तिथि में हो तो  क्रोधी, चुगलखोर, झूठा, दुष्ट,कठोर, कामुक, झगडालू, लालची, कपटी, एवं चपल, होता है! स्वार्थ व् बदले लेने के लिए हिंसक,अन्यायी और अधर्मी बन जाता है।

मंगल का विशेष प्रभाव

मंगल सर्वाधिक बलि होने पर व्यक्ति के जीवन में २७ से ३२ वें वर्ष में विशेष शुभ फल प्रदर्शित करता है।  यदि इस अवधि में दशा एवं अन्य ग्रह स्थिति भी अनुकूल हो तो सर्वाधिक उन्नति होती हैं।

प्रायः मंगल यदि शुभ स्तिथि में हो तो व्यक्ति बीमार होता ही नहीं है, अर्थात अपने पूरे जीवन में व्यक्ति को बीमारी का सामना केवल घंटो के लिए करना पड़ता है,एवं मामूली बीमारी से उबर कर वो स्वस्थ जीवन व्यतीत करता हैं।

किन्तु मंगल के अशुभ होने पर पित विकार, जलना, गिरना, गुप्तरोग, सुखारोग,रक्तविकार, उदर विकार, फोड़े फुंसी, हड्डी का टूटना, बवासीर, खुजली, स्नायविक, दुर्बलता, अल्सर, टाईफाइड,आदि हो सकते हैं।  इसलिए खान पान का ध्यान गर्मी एवं असंतुलित आहार के सेवन से बचना चाहिए।  प्राणायाम करना चाहिए।  विटामिन सी प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।  मंगल को शुभ करने का एक मुख्य उपाय हैं, तामसिक आदतों से बचें, जैसे मदिरा पान, मांसाहार, व्यभिचार, किसी को अपमानित करने  के लिए गुटबाजी करना, बुरे हितों के  लिए अनावश्यक जासूसी इत्यादि,

तामसिक आदतों के अत्यधिक होने की स्थिति में मंगल से जुड़े रोगों का सामना व्यक्ति को करना पड़ सकता है।

बुध , शुक्र, शनि आदि ग्रहों का ज्योतिषीय परिचय स्वभाव एवं प्रभाव

राहु,केतू,बृहस्पति आदि ग्रहों का ज्योतिषीय परिचय स्वभाव एवं प्रभाव

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
  • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका

Recent Comments

    Archives

    • January 2022
    • October 2021
    • September 2021
    • May 2021
    • April 2021
    • March 2021
    • January 2021
    • December 2015
    • March 2014

    Categories

    • Uncategorized

    Meta

    • Log in
    • Entries feed
    • Comments feed
    • WordPress.org

    Archives

    प्रायवेसी पॉलिसी
    ©2022 हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग | WordPress Theme by Superbthemes.com