ज्योतिष शास्त्रों में क्रम अनुसार बारह राशिओं का वर्णन है, समस्त विश्व में पाए जाने वाले सभी ऐतिहासिक ज्योतिष तथ्यों का विवेचन करने पर, लगभग सभी जगह बारह राशियों की मान्यता अधिक प्रचलित पायी गयी है, एवं इन सभी ऐतिहासिक तथ्यों में पायी जाने वाली राशिओं के स्वामी ग्रहों में भी सामन्यतः एक समानता दृष्टिगत है!
लगभग पूरे विश्व में वैदिक ज्योतिष की मान्यता सबसे ज्यादा है, एवं वैदिक ज्योतिष के साथ साथ अन्य ज्योतिष माध्यमों का प्रयोग करने वाले श्रेष्ठ ज्योतिषियों का भी वैदिक ज्योतिष के प्रति एक मत है कि, सामान्यतः सभी को वैदिक ज्योतिष के माध्यम से फलकथन अधिक सटीक प्राप्त होता है!
वैदिक ज्योतिष में प्रयोग होने वाली बारह राशियों एवं उनके स्वामी ग्रह अग्रलिखित हैं!