व्यवसाय… रसायन इंजीनियर प्रैस कर्मचारी मुद्रक, प्रकाशक, स्याही, टाइपराइटर, शॉर्टहैंड, कपड़ा मिल, बुनकर, मशीन मैन, उद्योग समूह, बांध निर्माण स्थल, नहर, ताप विद्युत केंद्र, जलाशय, संगीत सामाग्री, वाइलिन , जलतरंग, बीमा एजेंट, विशेषज्ञ , सर्जिकल औज़ार, टॉनिक, सेना, नेवी, अकाउंटस, विज्ञापन, बॉयलर, पंपिंग सेट, तार बेतार, रेडियो मैकेनिक, मल्लाह, प्रतिनिधि, क्लर्क, लेखाकार, लेखक, उद्घोषक, प्रतिनिधि सीरम उत्पादक, विज्ञान प्रवक्ता, गणितज्ञ, सांख्यिकी, आंकड़ा, विश्लेषक, पत्रकार, संपादक, नृत्य, अभिनय, स्वांगकर्ता विदूषक।
बुध के नक्षत्र मे पैदा हुए ज़्येष्ठा जातक शिक्षा मे विशेष प्रखर होते हैं: ऐसे जातक अच्छे लेखक पत्रकार अथवा विश्लेषक सिद्ध होते हैं, स्वभाव से अभिमानी, विलासप्रिय, बोलने मे तेज, अधिकांशतः अस्वस्थ, पशुओं के प्रति विशेष श्रद्धा रखने वाले अथवा पशुपालन संबंधी शौक मित्रों के सहयोगी उन्नति के कार्यों मे विघ्न बाधाएँ पाने वाले और अपने कुल के विरोधी माने जाते हैं १३३
वृहमिहिर के वृहत जातक के अनुसार ज्येष्ठा नक्षत्र का जातक अल्प मित्र, उदार, तुष्ट, चिड़चिड़ा या शीघ्रकोपी
हो सकता है।
यवन के यवन जातक के अनुसार अतिव्ययी या ख़र्चीले स्वभाव का, कामी, कष्ट सहने का सामर्थ्य, कहीं कहीं अन्य व्यक्तियों या दूसरों के प्रति द्वेष रखने वाला या दोष देखने वाला इसके अतिरिक्त धूर्त एवं धनी भी होता है। तैत्रेय ब्राह्मण के अनुसार ज्येष्ठा नक्षत्र का आधिपत्य भारतीय पौराणिक मिथिकीय संदर्भों के अनुसार देवराज इन्द्र के पास है, इसमे आरोहण शक्ति का वास है, जो युद्ध क्षेत्र मे आगे बढ्ने और वीरता की द्योतक भी है, इसका ऊपर की ओर आधार आक्षेप या आक्रमण है और नीचे की ओर आधार प्रतिरक्षण या प्रतिवाद है इन सबके समनव्य से ज्येष्ठा मे एक प्रकार से नायकत्व की ऊर्जा प्रवाहित होती देखी जा सकती है। ज्येष्ठा व्यक्तिगत सामर्थ्य को प्राप्त करने का भी परिचायक है किन्तु साहस और सामर्थ्य की ओर गति की अपेक्षा भी इसमे निहित है।
नोट ….ये लेख अभी पूर्ण नही है इस ब्लॉग पर उपलब्ध कुछ पन्नो को अतिरिक्त सम्पादन की आवश्यकता है अतः सम्पादन कार्य पूर्ण होने पर वो पुनः यहाँ उपलब्ध होंगे ….. ये एवं अन्य ऐसे ही लेख केवल ब्लॉग टेस्ट की अपेक्षा से अभी यहाँ मौजूद हैं।