Menu
  • मुख्य पृष्ठ
    • लाभनिरपेक्ष अनुसंधात्मक कार्य
  • अंक ज्योतिष
    • अंक एक से अंक तीन
    • अंक चार से अंक छः
    • अंक सात से नौ
  • वैदिक ज्योतिष
    • नवग्रह परिचय
    • पंचांग
      • करण
      • वार
      • विष्कुम्भादि योग
      • विष्कुम्भादि 27 योग
      • 27 पंचांग योग
    • शुक्ल पक्ष
      • शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • पूर्णिमा
    • कृष्ण पक्ष
      • कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • अमावस्या
    • बारह राशियाँ
      • राशि तत्व आदि
  • नक्षत्र
    • नक्षत्र १ से ९
      • अश्विनी
      • भरणी
      • कृतिका
      • रोहिणी
      • मृगशिरा
      • आद्रा
      • पुनर्वसु
      • पुष्य
      • अश्लेषा
    • नक्षत्र १० से १८
      • मघा
      • पूर्वाफाल्गुनी
      • उत्तराफाल्गुनी
      • हस्त
      • चित्रा
      • स्वाति
      • विशाखा
      • अनुराधा
      • ज़्येष्ठा
    • नक्षत्र १९ से २७
      • मूल
      • पूर्वाषाढ़ा
      • उत्तराषाढ़ा
      • श्रवण
      • धनिष्ठा
      • शतभिषा
      • पूर्वा भाद्रपद
      • उत्तर भाद्रपद
      • रेवती
    • नक्षत्र मेलापक
      • अश्विनी नक्षत्र से मृगशीर्ष (वृष) तक
        • अश्विनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • भरणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (मेष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • रोहिणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
      • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आर्द्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु (कर्क) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुष्य नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आश्ळेषा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मघा नक्षत्र से चित्रा (कन्या) तक
        • मघा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी (कन्या) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • हस्त नक्षत्र मेलापक तालिका
        • चित्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • चित्रा (तुला) नक्षत्र से ज्येष्ठा तक
        • चित्रा नक्षत्र(तुला) मेलापक तालिका
        • स्वाति नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका-वृश्चिक
        • अनुराधा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • ज्येष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मूल नक्षत्र से धनिष्ठा (मकर) तक
        • मूल नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वाषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका (मकर)
        • श्रवण नक्षत्र मेलापक तालिका
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • धनिष्ठा (कुम्भ) नक्षत्र से रेवती तक
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक (कुम्भ)
        • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
        • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • कार्य व्यवसाय
    • लेखन
    • अनुसंधानकर्ता
  • वास्तु
  • लाल किताब
    • काल पुरुष की भाव कुंडली
      • खाना संख्या एक से तीन
      • खाना संख्या चार से छह
      • खाना संख्या सात से नौ
      • खाना संख्या दस से बारह
  • वर्ग समूह साइटें
    • अंग्रेजी ज्योतिष ब्लॉग
हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग

श्रवण

व्यवसाय खान खनन उत्पादन तरल पदार्थ तेल केरोसीन पेट्रोल कोयला ईंधन भूमि कुआं पम्पसेट ट्यूबवेल लिफ्ट इरीगेशन खाई खंदक सुरंग मछुआरा मंत्री राजा खेतिहर प्लंबर खान इंजीनियर आइसक्रीम बनाने बेचने वाला, फ्रीज वातानुकूलित इंजीनियर रात्रिचर नर्स दाई भूमि के नीचे कार्य करने वाला चालक मोती व्यापार पनडुब्बी चमड़ा पुजारी पादरी ओझा !

चंद्रमा के नक्षत्र मे पैदा हुए अधिकांश श्रवण जातक बाल्यावस्था मे अत्यधिक चंचल स्वभाव के मातृ पितृ भक्त अभिमानी जल संबंधी कार्यों मे रुचि रखने वाले होते हैं ऐसे व्यक्तियों को जीवन मे अत्यधिक सोच विचार रहता है प्रत्येक कार्य को काफी सोच विचार के बाद करने वाले ऐसे जातक स्वजनो और मित्रों के विरोधी होते हैं श्रवण जातक खाने पीने के बेहद शौकीन शरीर से स्वस्थ व्यापार मे क्र्य विक्रय से लाभ उठाने वाले भूमि संबंधी कार्यों मे निपुण धनवान एवं धार्मिक कार्यों मे उत्साह दिखाने वाले होते हैं ऐसे जातकों को सामाजिक कार्यों वाला अथवा स्वास्थ्य संबंधी व्यवसाय क्षेत्र चुनना चाहिए ! १६२

व्रहमिहिर के बृहत जातक के अनुसार श्रवण नक्षत्र मे जन्म, विद्वान, सदाचारी, उदार, जीवन साथी के प्रति भी उदार, प्रसिद्ध, धनी, वैभवशाली जीवन की अभिलाषा को सूचित करता है। 

यवन जातक के अनुसार श्रवण नक्षत्र मे जन्म विख्यात या उत्कृष्ठ जीवनसाथी को प्राप्त करता है, प्राचीन ग्रन्थों का ज्ञाता, वक्ता, कवि या काव्य का वक्ता, रतिक्रीडा मे प्रवीण, एवं उदार प्रकृति का स्वामी होता है। तैत्रेय ब्राह्मण के अनुसार श्रवण नक्षत्र का आधिपत्य विष्णु देव के पास है, इसमे सम्हन्न शक्ति का वास है, इसमे जोड़ने की शक्ति का परिचायक है, इसका ऊपर की ओर आधार अनुसरण करना है, और नीचे की ओर आधार पंथ मार्ग या पगडंडी है। इन सबके समनव्य से सब पंथ या मार्ग आदि के जुडने की सूचना प्राप्त होती है। श्रवण लोगों को उनके लिए जीवन मे यथोचित पथ या उपयुक्त मार्ग की ओर प्रशस्त होने मे या जुडने मे सहायक होता है, जिसके लिए ग्रहणशीलता और श्रवण शक्ति की अपेक्षा रहती है। 

Recent Posts

  • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
  • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका

Recent Comments

    Archives

    • January 2022
    • October 2021
    • September 2021
    • May 2021
    • April 2021
    • March 2021
    • January 2021
    • December 2015
    • March 2014

    Categories

    • Uncategorized

    Meta

    • Log in
    • Entries feed
    • Comments feed
    • WordPress.org

    Archives

    प्रायवेसी पॉलिसी
    ©2022 हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग | WordPress Theme by Superbthemes.com