केतू के नक्षत्र क्षेत्र मे जन्मे ये जातक अधिकांशतः आर्थिक मामलों मे अपने परिश्रम अथवा गुप्त लाभ द्वारा सम्पन्न कहे जाते हैं! ये जातक अपने बुजुर्गों के प्रति जिम्मेदार एवं भक्ति आस्थापूर्ण विचारों से संयुक्त होते हैं! अधिकांश जातक स्त्रियों अथवा स्त्री हो तो पुरुषों के प्रति विरक्त अथवा उदासीन विचारों को धारण करते हैं , वैसे इन्हे विपरीत योनि का पूर्ण सुख होता है।। ये जातक नेता, अभिनेता, गुप्त कार्यों मे रुचि अथवा जासूसी के कार्यों द्वारा धन प्राप्त करने वाले, लेखक, दूसरों के कार्य करने मे प्रबल, खाने पीने के शौकीन, किफ़ायती, कर्णरोगी, चर्मरोग से पीड़ित, चिंताग्रस्त मनस्थिति एवं तेज आवाज, और उन्नति के पथ पर बार बार बाधाओं के शिकार होते हैं, जब मे अपूर्व विचारशक्ति एवं सही पूर्वानुमान लगाने की अद्भुत क्षमता होती है! बाल्यावस्था मे ही अप्रत्याशित रूप से गुप्तज्ञान से पूर्ण अथवा केतू से पीड़ित होने पर निष्क्रिय एवं अवांछित आचरण के भी हो जाते हैं! इस नक्षत्र के अंतर्गत आने वाले कार्य व्यवसाय अग्रलिखित हैं जैसे, वृहत उद्योगों अथवा कंपनियों का ठेकेदार, रासायनिक दवाइयों का उत्पादक, फ़ौजदारी वकील, सुरक्षा अथवा सेना विभाग, सर्जन , चिकित्सा विभाग, केमिस्ट, सरकारी नौकरी, सुरक्षा संबंधी कार्य, तांत्रिक, नकली आभूषण बनाने वाला, मिलावटी, विद्द्युत उपकरण, ऑपरेशन औज़ार, बहुरंगी व्यवसाय, चर्मरोग विशेषज्ञ, सरकार द्वारा विशेष प्रतिष्ठा, बहु प्रतिभा का कार्य, इंद्रधनुष कार्यक्षेत्र, पूर्वज्ञान संबंधी अनुसंधान, छोटे से बड़े ओहदे मे पहुँचने मे सफल, मुनीम से मंत्री, अथवा चपरासी से राष्ट्रपति पद तक पहुँचने वाला॥
मघा नक्षत्र मे जन्मे जातक के पास अनेक सेवकों एवं धन संपत्ति का उल्लेख आता है, उद्यमी, वरिष्ठजनो एवं देवताओं के प्रति आदर के भाव भी वर्णित हैं,
यवन जातक मे वर्णित है कि मजबूत कद काठी के साथ थोड़ी सी तोंद होना, एवं कभी कभी चिड़चिड़ा स्वभाव एवं अच्छा वक्ता धीर गंभीर स्वभाव भी इस नक्षत्र मे लक्षित होते हैं,
तैत्रेय ब्रहमना के अनुसार मघा नक्षत्र का आधिपत्य पितृ देवताओं के पास है, इसके पास त्याग क्षेपणी शक्ति है
इसके ऊपर की ओर आधार शोक है, और नीचे की ओर आधार शरीर का त्याग है, मघा नक्षत्र मृत्यु जैसे परिवर्तन का द्योतक है, समान्यतः ये एक चक्र के अंत को दर्शाता है, रहस्य की स्तिथी मे पितृ देवताओं के गौरव और अस्मिता से जोड़कर इस नक्षत्र को देखा जा सकता है।
ये एक क्रूर प्रकृति का नक्षत्र है,……… 2nd rev ….
मघा नक्षत्र अन्य से प्राप्त प्रदाता शक्ति के विस्तार के रूप में भी देखा जा सकता है उदाहरण के लिए बच्चों की सेवा करने वाली दायी के पास बच्चों की सेवा करने की शक्ति बच्चों के माता पिता से प्राप्त होने वाली प्रदाता शक्ति है पुलिस के पास राज्य से प्राप्त प्रदाता शक्ति हैं ये नक्षत्र कई अर्थों में रूढ़िवादी साधिकार एवं एक बाइख्तियार नक्षत्र है सूर्य एवं मंगल यहाँ अच्छा फल प्रदान कर सकते हैं बृहस्पति भी बहुत हद तक यहाँ स्वयं को सहज महसूस करते पाया जाता है। मघा एक सख्त स्वभाव नभ मण्डल है और जहां संवेदनशीलता एवं उदार हृदय की आवश्यकता होती है वहाँ ये नक्षत्र उतना उपयुक्त नही है सहृदयता का आभाव कहीं कहीं देखने को मिलता है
२४३
नोट ….ये लेख अभी पूर्ण नही है इस ब्लॉग पर उपलब्ध कुछ पन्नो को अतिरिक्त सम्पादन की आवश्यकता है अतः सम्पादन कार्य पूर्ण होने पर वो पुनः यहाँ उपलब्ध होंगे ….. ये एवं अन्य ऐसे ही लेख केवल ब्लॉग टेस्ट की अपेक्षा से अभी यहाँ मौजूद हैं।