Menu
  • मुख्य पृष्ठ
    • लाभनिरपेक्ष अनुसंधात्मक कार्य
  • अंक ज्योतिष
    • अंक एक से अंक तीन
    • अंक चार से अंक छः
    • अंक सात से नौ
  • वैदिक ज्योतिष
    • नवग्रह परिचय
    • पंचांग
      • करण
      • वार
      • विष्कुम्भादि योग
      • विष्कुम्भादि 27 योग
      • 27 पंचांग योग
    • शुक्ल पक्ष
      • शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • पूर्णिमा
    • कृष्ण पक्ष
      • कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • अमावस्या
    • बारह राशियाँ
      • राशि तत्व आदि
  • नक्षत्र
    • नक्षत्र १ से ९
      • अश्विनी
      • भरणी
      • कृतिका
      • रोहिणी
      • मृगशिरा
      • आद्रा
      • पुनर्वसु
      • पुष्य
      • अश्लेषा
    • नक्षत्र १० से १८
      • मघा
      • पूर्वाफाल्गुनी
      • उत्तराफाल्गुनी
      • हस्त
      • चित्रा
      • स्वाति
      • विशाखा
      • अनुराधा
      • ज़्येष्ठा
    • नक्षत्र १९ से २७
      • मूल
      • पूर्वाषाढ़ा
      • उत्तराषाढ़ा
      • श्रवण
      • धनिष्ठा
      • शतभिषा
      • पूर्वा भाद्रपद
      • उत्तर भाद्रपद
      • रेवती
    • नक्षत्र मेलापक
      • अश्विनी नक्षत्र से मृगशीर्ष (वृष) तक
        • अश्विनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • भरणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (मेष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • रोहिणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
      • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आर्द्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु (कर्क) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुष्य नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आश्ळेषा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मघा नक्षत्र से चित्रा (कन्या) तक
        • मघा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी (कन्या) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • हस्त नक्षत्र मेलापक तालिका
        • चित्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • चित्रा (तुला) नक्षत्र से ज्येष्ठा तक
        • चित्रा नक्षत्र(तुला) मेलापक तालिका
        • स्वाति नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका-वृश्चिक
        • अनुराधा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • ज्येष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मूल नक्षत्र से धनिष्ठा (मकर) तक
        • मूल नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वाषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका (मकर)
        • श्रवण नक्षत्र मेलापक तालिका
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • धनिष्ठा (कुम्भ) नक्षत्र से रेवती तक
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक (कुम्भ)
        • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
        • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • कार्य व्यवसाय
    • लेखन
    • अनुसंधानकर्ता
  • वास्तु
  • लाल किताब
    • काल पुरुष की भाव कुंडली
      • खाना संख्या एक से तीन
      • खाना संख्या चार से छह
      • खाना संख्या सात से नौ
      • खाना संख्या दस से बारह
  • वर्ग समूह साइटें
    • अंग्रेजी ज्योतिष ब्लॉग
हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग

अनुसंधानकर्ता

ज्योतिष शास्त्र के रचयिता ऋषियों या मनीषियों में से महर्षि पराशर ने चन्द्रमा को ज्योतिष विद्या का कारक ग्रह माना और चन्द्रमा के आकाश में नक्षत्र मंडल के पथ की परिक्रमा में पड़ने वाले सभी नक्षत्रों के कालप्रभाव को मनुष्यों या कुछेक अनुसंधानकर्ताओं के अध्ययन में तो विधि सम्मत इकाइयों में भी हस्तक्षेप को स्वीकारा गया है! ऐसे में अब दुनियाभर में वैदिक ज्योतिष में अनुसन्धान के स्तर पर कार्य करने वाले बहुत से लोगों ने किसी कार्य व्यवसाय में आने वाले उतार चढाव में इन रहस्यमयी प्रभावों को भी सीमाओं में रहते हुए अधिक अनुसन्धान के लिए न्यायोचित विषयवस्तु के रूप में पाया है! वैदिक ज्योतिष में नक्षत्रों के स्वभाव को अब विस्तृत स्वरूपों में भी देखा जाने लगा है! ऐसे में बहुत संभव है की भविष्य व् भूत के गर्भ में छिपे हुए कई तरह के रहस्यों पर केवल प्रकाश डालने वाली ज्योति की सीमाएं महत्वपूर्ण अनुसन्धानकर्ताओं के नेतृत्व में नए तरह के मानकों को इस समुद्र के समान विषयक्षेत्र में आत्मसात कर पाएं! और जब तमाम झंझावातो से भरे जीवनकाल में कोई व्यक्ति ये साहस या उद्यम कर पाता है कि वो ढेरों अन्य विषयों या क्षेत्रों से प्राप्त होने वाले भिन्न सुकून या आत्मिक आनंद को किसी विषयवस्तु या क्षेत्र में अनुसन्धान करने के लिए झोंकी जाने वाली आवश्यक ऊर्जा से सामान्य पाता है! और जीवन की बहुत सी इच्छाओं की तिलांजलि केवल किसी एक महत्वपूर्ण विषय में अनुसन्धान के लिए कर पाता है! एक समय आता है जब उसके पास इस प्रकार के भिन्न अनुसन्धान से सफलता की प्राप्ति भी होती है और यदि वो चाहे तो जिन अवसरों को त्यागने से उसे इस सफलता की प्राप्ति एक समय के बाद होनी ही थी उन अवसरों या इच्छाओं में अपने समय या चिंतन विमर्श का कुछ समय लगा सके, किन्तु अर्थव्यवस्था के एक अत्यंत गंभीर विषय ‘अवसर लागत’ को हमने अपने इस लेख में शामिल यूँ ही नहीं किया है! ज्योतिष में कुछ ऐसे ग्रहों नक्षत्रों के संयोग से कुछेक योग बनते हैं! जिनसे किसी भी व्यक्ति की संभावित आत्मिक इच्छाओं या आवाजों का आशुचित्र (snapshot) प्राप्त हो जाता है! और रहस्यवाद में उस आशुचित्र के साथ जब सामुद्रिक शास्त्रों के प्रकारों से प्रभामंडल (aura) को देखने का सामर्थ्य एकसाथ किसी ज्योतिष अनुसंधानकर्ता के पास संयोग से होता है, तो वो सहजता से जान सकता है कि किस प्रकार कि आत्मिक आवाज या इच्छाओं के वशीभूत फलां व्यक्ति अपने जीवन में आने वाले तमाम अन्य विज्ञापनों या प्रस्तावों को टालने पर मज़बूर हो जाएगा या अस्वीकार कर ही देगा! किन्तु इस तरह से आत्मा की आवाज या सहज ज्ञान तक इस जीवन में किसी व्यक्ति की कितनी पहुँच होगी ये भी रहस्यवाद की एक संक्षिप्त शाखा है! अनुसन्धान में रुचि या अन्य तात्कालिक प्रश्नो या परिस्तिथियों से सामना या कुछेक विषयों के महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित करने के बाद किसी व्यक्ति के सीमित जीवनकाल में विशेष तरह की निर्णय प्रक्रियाएं विकसित हो जाती हैं! जिसे सामान्य भाषा में आस्था या धारणा (belief system) के प्रबल होने से भी जोड़ा जा सकता है! किन्तु किसी अनुसन्धानकर्ता के पास कोई स्थायी धारणा काफी देर तक प्रभाव छोड़ने लायक भी विकसित नहीं हो पाती, और उसके जीवन में वृहद् ज्ञान का सहयोग केवल उसके चुने हुए विषय या क्षेत्र की निर्णय प्रक्रियाओं को विकसित करने के आस पास सिमटा नज़र आता है! किसी विषय क्षेत्र के श्रेष्ठतम अनुसंधानकर्ता जन्म से भी बहुत से गुणों को संभवतः इसलिए धारण किये रहते हैं, क्योंकि उनकी आत्मा की यात्रा में उन विषयों को उन्होंने पूर्व के संचित कर्मो में सघनित किया हुआ है! और उन विषयों के विकास को प्रेरित करने के लिए आवश्यक संभावनाएं उनके जन्म समय में रहस्य वाद के जरिये भी देखी जा सकती हैं! लगभग सभी अनुसन्धान सम्यक विषयों का चुनाव करने वाले व्यक्तियों पर जन्म के समय नक्षत्रो या ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं का एक भिन्न कालप्रभाव मिश्रण होता है, किन्तु अन्य कार्य व्यवसायों से इतर इस लेख में हम केवल ज्योतिष या रहस्यवाद में अतिरिक्त समय या ऊर्जा व्यव करने वाली व्यक्ति की जन्म संभावनाओं को स्थान दे पाने में अभी समर्थ हो पा रहे हैं! भविष्य के लेखों में न्यूनाधिक एक सन्यासी की भांति तमाम रहस्यवादी विषय क्षेत्रो में उलझे अनुसंधानकर्ताओं से इतर अन्य वैज्ञानिक या कलात्मक अनुसंधानों में जीवन ऊर्जा खपा देने वाले व्यक्ति संभावनाओं को भी स्थान दिया जाएगा !

>नवम भाव को परा विद्या की जननी अर्थात आध्यात्म विद्या का कारक भाव भी माना गया है! इसलिए देखने में ऐसा भी आया है नवम भाव में कुछेक ग्रहों की प्रत्यक्ष दृष्टि या शुभ ग्रहों की उपस्तिथि में जातक कुशाग्र बुद्धि (genius) या अन्य शब्दों में विशेष आध्यात्मिकता या रहस्यवाद में रुचि वाले नक्षत्रों के प्रभावक्षेत्र में अंतर्प्रज्ञा संपन्न श्रेष्ठ रहस्यवादी या अनुसंधानकर्ता ज्योतिषी भी हो सकता है!

इसी प्रकार अष्टम भाव या तृतीय भाव में एवं सामान्य स्तिथियों में पंचम भाव एवं दशम भाव या बारहवें भाव के सहयोग में भी आध्यात्मिकता या रहस्यवाद में तृप्त नक्षत्रों के प्रभावक्षेत्र में आए श्रेष्ठ रहस्यवादी या अनुसंधानकर्ता या ज्योतिषी भी देखें गए हैं!

Recent Posts

  • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
  • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका

Recent Comments

    Archives

    • January 2022
    • October 2021
    • September 2021
    • May 2021
    • April 2021
    • March 2021
    • January 2021
    • December 2015
    • March 2014

    Categories

    • Uncategorized

    Meta

    • Log in
    • Entries feed
    • Comments feed
    • WordPress.org

    Archives

    प्रायवेसी पॉलिसी
    ©2022 हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग | WordPress Theme by Superbthemes.com