Menu
  • मुख्य पृष्ठ
    • लाभनिरपेक्ष अनुसंधात्मक कार्य
  • अंक ज्योतिष
    • अंक एक से अंक तीन
    • अंक चार से अंक छः
    • अंक सात से नौ
  • वैदिक ज्योतिष
    • नवग्रह परिचय
    • पंचांग
      • करण
      • वार
      • विष्कुम्भादि योग
      • विष्कुम्भादि 27 योग
      • 27 पंचांग योग
    • शुक्ल पक्ष
      • शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • पूर्णिमा
    • कृष्ण पक्ष
      • कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी
      • अमावस्या
    • बारह राशियाँ
      • राशि तत्व आदि
  • नक्षत्र
    • नक्षत्र १ से ९
      • अश्विनी
      • भरणी
      • कृतिका
      • रोहिणी
      • मृगशिरा
      • आद्रा
      • पुनर्वसु
      • पुष्य
      • अश्लेषा
    • नक्षत्र १० से १८
      • मघा
      • पूर्वाफाल्गुनी
      • उत्तराफाल्गुनी
      • हस्त
      • चित्रा
      • स्वाति
      • विशाखा
      • अनुराधा
      • ज़्येष्ठा
    • नक्षत्र १९ से २७
      • मूल
      • पूर्वाषाढ़ा
      • उत्तराषाढ़ा
      • श्रवण
      • धनिष्ठा
      • शतभिषा
      • पूर्वा भाद्रपद
      • उत्तर भाद्रपद
      • रेवती
    • नक्षत्र मेलापक
      • अश्विनी नक्षत्र से मृगशीर्ष (वृष) तक
        • अश्विनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • भरणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (मेष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • कृत्तिका (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • रोहिणी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (वृष) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
      • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र से आश्ळेषा तक
        • मृगशीर्ष (मिथुन) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आर्द्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुनर्वसु (कर्क) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पुष्य नक्षत्र मेलापक तालिका
        • आश्ळेषा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मघा नक्षत्र से चित्रा (कन्या) तक
        • मघा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तर फाल्गुनी (कन्या) नक्षत्र मेलापक तालिका
        • हस्त नक्षत्र मेलापक तालिका
        • चित्रा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • चित्रा (तुला) नक्षत्र से ज्येष्ठा तक
        • चित्रा नक्षत्र(तुला) मेलापक तालिका
        • स्वाति नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • विशाखा नक्षत्र मेलापक तालिका-वृश्चिक
        • अनुराधा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • ज्येष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • मूल नक्षत्र से धनिष्ठा (मकर) तक
        • मूल नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वाषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका
        • उत्तराषाढा नक्षत्र मेलापक तालिका (मकर)
        • श्रवण नक्षत्र मेलापक तालिका
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक तालिका
      • धनिष्ठा (कुम्भ) नक्षत्र से रेवती तक
        • धनिष्ठा नक्षत्र मेलापक (कुम्भ)
        • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका
        • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
        • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
        • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • कार्य व्यवसाय
    • लेखन
    • अनुसंधानकर्ता
  • वास्तु
  • लाल किताब
    • काल पुरुष की भाव कुंडली
      • खाना संख्या एक से तीन
      • खाना संख्या चार से छह
      • खाना संख्या सात से नौ
      • खाना संख्या दस से बारह
  • वर्ग समूह साइटें
    • अंग्रेजी ज्योतिष ब्लॉग
हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग

अंक एक से अंक तीन

अंक एक से अंक तीन 

अंकशाश्त्र में अंक एक स्वतंत्रता और नेतृत्व की ऊंचाइयों का द्योतक है यह अंक दृढ़निश्चय दृढ इच्छाशक्ति सुदृढ़ता और प्रसिद्धि का भी सूचक है किन्तु किसीभी तरह की सफलता से पहले ये स्वभाव में धैर्य व् संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता या पूर्वसूचना भी इस अंक के माध्यम से दृष्टिगोचर होती है! स्वभाव में संतुलन के होने पर ये अंक जीवन में महानता और गौरव के पथ पर ले जाने का सन्देश भी देता है इस अंक के किसी गणना या परीक्षण में सामने आने पर एक साथ बहुत कुछ प्राप्त करने की आकांक्षा भी अंकशास्त्री

के प्रत्यक्ष आती है इस प्रकार की आकांक्षाएं जटिल उद्देश्यों या महत्वकांक्षाओं में अनावश्यक रूप से उलझे रहने की ओर भी इशारा हो सकता है! इस अंक के किसी अंक वाचन या व्याख्या में प्रकट होने पर व्यक्ति या वस्तुस्तिथि की अपनी योग्यता को समाप्त होने से बचाने के लिए अपनी शक्ति और विचारधारा पर पुनर्विचार कर सही मार्ग की ओर प्रशस्त करना चाहिए और इस अंक की व्याख्या के समय श्रेष्ठ अंकशास्त्री उच्च आदर्शों के लिए न्यून महत्वकांक्षाओं का त्याग भी सुझाते हैं ! मूलांक एक होने पर किसी व्यक्ति के पास कार्य करने की अद्भुत क्षमता भी प्रदर्शित होती है ऐसे व्यक्तियों की कार्य दक्षता या ऊर्जा विभिन्न मार्ग खोजती है! मूलांक एक को अंकशास्त्रियों का जुए या सट्टेबाजी से दूरी बनाये  रखने का सुझाव भी सामान्य प्रकट होने वाला विचार है! जीवन में सुअवसरों को पहचान कर उनका सही उपयोग करना सीखने की दिशा में प्रायसरत रहना भी एक अन्य सुझाव है क्योंकि इस अंक के बारे में एक धारणा ये भी है के बना लेने के बाद उस पर अडिग रहना इस अंक के प्रकाशन में आने पर व्यक्ति के लिए सहज हो सकता है, इसी तरह महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी इस अंक के लिए एक श्रेयस्कर विचार नहीं है !\ 

……………………………..2

अंकशाश्त्र में अंक दो सौहार्दपूर्ण व्यवहार साझा या संयुक्त रूप से कार्यों को करने की भावना का परिचय देता है, अंक दो संतुलित प्रकृति का भी सूचक है और कई बार प्रसन्नता या मायूसी की भावनाओं के मध्य अंतर्द्वन्द भी इस अंक के द्वारा देखा जा सकता है ऐसी अवस्था होने पर या अस्थिर विचारों के होने की वजह से निर्णय को टालते रहना या किसी भी परिस्तिथि के अंतिम और निर्णयात्मक रूप में पहुँच पाने में असमर्थता का भाव काफी समय तक बना रह सकता है दो अंक स्वयं को परिस्तिथियों के अनुकूल बनाने की दिशा में कार्य की अपेक्षा भी है! मूलांक दो होने पर व्यक्ति एक अच्छा परामर्शदाता, श्रेष्ठ योजनाकार और नेतृत्व करने में सक्षम होता है! मूलांक दो को अंकशास्त्रियों का सामान्य सुझाव रहता है के इन्हे भावुकता और संवेदनशीलता में सामंजस्य बनाना चाहिए मूलांक दो संगठनकर्ता या किसी मत पर लोगों से सहयोग प्राप्त करने की जन्मजात क्षमताओं को भी दर्शाता है ! कालांतर में इन्हे अपनी ऊर्जा को सही प्रकार से प्रयोग करने के लिए अपनी उदारता की भावना में कमी लाने की आवश्यकता भी पड़ती है और अपनी मर्यादाओं को पहचानते हुए अवांछित लोगों को कुछ विषयों पर ना कहना भी सीखना पड़ता है! अंक शास्त्रियों के अध्ययन क्षेत्र में आया है कि मूलांक दो या इस अंक से किसी कालखंड में अधिक प्रभावित होने की अवस्था में लोग अपनी उदार भावनाओं या संवेदनशीलता के कारण ये नहीं जान पाते कि कुछ लोग उनके इस व्यवहार का अनपेक्षित रूप से अन्यथा लाभ ले रहे हैं !……

………

१.३ 

अंक तीन स्वभाविक सहजता उल्लास एवं प्रेरणादायी होने का परिचय देता है! अंक तीन योग्य समर्थ और सहयोगात्मक प्रकृति का भी द्योतक है अंक तीन कहीं कभी अन्तर्ज्ञान की भी सूचना देता है अंक तीन सक्षमता  धैर्यता विश्वसनीयता एवं रचनात्मक ऊर्जा की प्रचुरता का भी द्योतक है, मूलांक तीन सम्मोहक व्यक्तित्व की ओर भी इंगित करता है और मैत्रीपूर्ण स्वभाव के कारण अधिकांशतः मित्रों के बीच समय व्यतीत करना भी इनकी मूलभूत संरचना का हिस्सा हो सकता है व्यंग्यात्मक शैली मे संवाद मित्रों के बीच इस अंक से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान बनता है! किन्तु व्यंग्यात्मक श्रेणी के शब्दों का असंवेदनशील प्रयोग लोगों को ठेस भी पहुंचा सकता है! इससे इतर संगीत लेखन कविता या कला के अन्य प्रकारों मे ये अंक रचनात्मक अभिव्यक्ति की प्रचुरता होने के कारण श्रेष्ठता प्रदान करता है

Recent Posts

  • रेवती नक्षत्र मेलापक
  • उत्तरभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र मेलापक (मीन)
  • पूर्वभाद्रपद नक्षत्र मेलापक
  • शतभिषक् नक्षत्र मेलापक तालिका

Recent Comments

    Archives

    • January 2022
    • October 2021
    • September 2021
    • May 2021
    • April 2021
    • March 2021
    • January 2021
    • December 2015
    • March 2014

    Categories

    • Uncategorized

    Meta

    • Log in
    • Entries feed
    • Comments feed
    • WordPress.org

    Archives

    प्रायवेसी पॉलिसी
    ©2022 हिन्दी ज्योतिष ब्लॉग | WordPress Theme by Superbthemes.com