अंक एक से अंक तीन
अंकशाश्त्र में अंक एक स्वतंत्रता और नेतृत्व की ऊंचाइयों का द्योतक है यह अंक दृढ़निश्चय दृढ इच्छाशक्ति सुदृढ़ता और प्रसिद्धि का भी सूचक है किन्तु किसीभी तरह की सफलता से पहले ये स्वभाव में धैर्य व् संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता या पूर्वसूचना भी इस अंक के माध्यम से दृष्टिगोचर होती है! स्वभाव में संतुलन के होने पर ये अंक जीवन में महानता और गौरव के पथ पर ले जाने का सन्देश भी देता है इस अंक के किसी गणना या परीक्षण में सामने आने पर एक साथ बहुत कुछ प्राप्त करने की आकांक्षा भी अंकशास्त्री
के प्रत्यक्ष आती है इस प्रकार की आकांक्षाएं जटिल उद्देश्यों या महत्वकांक्षाओं में अनावश्यक रूप से उलझे रहने की ओर भी इशारा हो सकता है! इस अंक के किसी अंक वाचन या व्याख्या में प्रकट होने पर व्यक्ति या वस्तुस्तिथि की अपनी योग्यता को समाप्त होने से बचाने के लिए अपनी शक्ति और विचारधारा पर पुनर्विचार कर सही मार्ग की ओर प्रशस्त करना चाहिए और इस अंक की व्याख्या के समय श्रेष्ठ अंकशास्त्री उच्च आदर्शों के लिए न्यून महत्वकांक्षाओं का त्याग भी सुझाते हैं ! मूलांक एक होने पर किसी व्यक्ति के पास कार्य करने की अद्भुत क्षमता भी प्रदर्शित होती है ऐसे व्यक्तियों की कार्य दक्षता या ऊर्जा विभिन्न मार्ग खोजती है! मूलांक एक को अंकशास्त्रियों का जुए या सट्टेबाजी से दूरी बनाये रखने का सुझाव भी सामान्य प्रकट होने वाला विचार है! जीवन में सुअवसरों को पहचान कर उनका सही उपयोग करना सीखने की दिशा में प्रायसरत रहना भी एक अन्य सुझाव है क्योंकि इस अंक के बारे में एक धारणा ये भी है के बना लेने के बाद उस पर अडिग रहना इस अंक के प्रकाशन में आने पर व्यक्ति के लिए सहज हो सकता है, इसी तरह महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी इस अंक के लिए एक श्रेयस्कर विचार नहीं है !\
……………………………..2
अंकशाश्त्र में अंक दो सौहार्दपूर्ण व्यवहार साझा या संयुक्त रूप से कार्यों को करने की भावना का परिचय देता है, अंक दो संतुलित प्रकृति का भी सूचक है और कई बार प्रसन्नता या मायूसी की भावनाओं के मध्य अंतर्द्वन्द भी इस अंक के द्वारा देखा जा सकता है ऐसी अवस्था होने पर या अस्थिर विचारों के होने की वजह से निर्णय को टालते रहना या किसी भी परिस्तिथि के अंतिम और निर्णयात्मक रूप में पहुँच पाने में असमर्थता का भाव काफी समय तक बना रह सकता है दो अंक स्वयं को परिस्तिथियों के अनुकूल बनाने की दिशा में कार्य की अपेक्षा भी है! मूलांक दो होने पर व्यक्ति एक अच्छा परामर्शदाता, श्रेष्ठ योजनाकार और नेतृत्व करने में सक्षम होता है! मूलांक दो को अंकशास्त्रियों का सामान्य सुझाव रहता है के इन्हे भावुकता और संवेदनशीलता में सामंजस्य बनाना चाहिए मूलांक दो संगठनकर्ता या किसी मत पर लोगों से सहयोग प्राप्त करने की जन्मजात क्षमताओं को भी दर्शाता है ! कालांतर में इन्हे अपनी ऊर्जा को सही प्रकार से प्रयोग करने के लिए अपनी उदारता की भावना में कमी लाने की आवश्यकता भी पड़ती है और अपनी मर्यादाओं को पहचानते हुए अवांछित लोगों को कुछ विषयों पर ना कहना भी सीखना पड़ता है! अंक शास्त्रियों के अध्ययन क्षेत्र में आया है कि मूलांक दो या इस अंक से किसी कालखंड में अधिक प्रभावित होने की अवस्था में लोग अपनी उदार भावनाओं या संवेदनशीलता के कारण ये नहीं जान पाते कि कुछ लोग उनके इस व्यवहार का अनपेक्षित रूप से अन्यथा लाभ ले रहे हैं !……
………
१.३
अंक तीन स्वभाविक सहजता उल्लास एवं प्रेरणादायी होने का परिचय देता है! अंक तीन योग्य समर्थ और सहयोगात्मक प्रकृति का भी द्योतक है अंक तीन कहीं कभी अन्तर्ज्ञान की भी सूचना देता है अंक तीन सक्षमता धैर्यता विश्वसनीयता एवं रचनात्मक ऊर्जा की प्रचुरता का भी द्योतक है, मूलांक तीन सम्मोहक व्यक्तित्व की ओर भी इंगित करता है और मैत्रीपूर्ण स्वभाव के कारण अधिकांशतः मित्रों के बीच समय व्यतीत करना भी इनकी मूलभूत संरचना का हिस्सा हो सकता है व्यंग्यात्मक शैली मे संवाद मित्रों के बीच इस अंक से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान बनता है! किन्तु व्यंग्यात्मक श्रेणी के शब्दों का असंवेदनशील प्रयोग लोगों को ठेस भी पहुंचा सकता है! इससे इतर संगीत लेखन कविता या कला के अन्य प्रकारों मे ये अंक रचनात्मक अभिव्यक्ति की प्रचुरता होने के कारण श्रेष्ठता प्रदान करता है